GRAP stage 4 implementation: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एनसीआर की सभी राज्य सरकारों को सख्ती से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 को लागू करने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर राज्यों को प्रदूषण कम करने के लिए GRAP स्टेज 4 के तहत सभी आवश्यक कदम तुरंत उठाने होंगे. कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार से कहा कि वे इन कदमों को लागू करने पर तुरंत निर्णय लें और अगली सुनवाई से पहले कोर्ट में इसकी रिपोर्ट पेश करें.
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि सभी एनसीआर राज्यों को तुरंत एक विशेष टीम का गठन करना होगा, जो GRAP स्टेज 4 के तहत किए जा रहे कार्यों की निगरानी करेगी. यह टीम सुनिश्चित करेगी कि सभी उपाय सख्ती से और पूरी तरह से लागू हों.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.